Araria

Wednesday, February 15, 2012

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं स्केबीज से परेशान


जोकीहाट (अररिया) : कस्तूरबा बालिका विद्यालय जोकीहाट की 80 फीसदी छात्राएं स्केबीज जैसी बीमारी से परेशान हैं। इस बात का खुलासा नई पीढ़ी स्वास्थ्य योजना के तहत की गयी स्वास्थ्य जांच के बाद हुआ है।
रेफरल अस्पताल जोकीहाट की टीम ने स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद के नेतृत्व में सोमवार को विद्यालय पहुंचकर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेडिकल टीम में डा जावेद अनवर व डा के अंसारी शामिल थे।
इस दौरान छात्राओं के बीच यक्ष्मा, एचआइवी, टीबी, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन आदि जांच अनवर हयात व अरशद आजम ने की।
मेडिकल टीम ने इस दौरान छात्राओं के बीच एलबेंडाजोल, फालिक एसिड आदि का वितरण किया।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डा. जावेद अनवर ने बताया कि विद्यालय की अस्सी फीसदी बच्चियां स्केबीज से ग्रसित हैं। वे इस रोग से बेहद परेशान हैं।
डा अनवर ने स्केबीज के कारण बताते हुए कहा कि साफ-सफाई की कमी, टेरीकोटन यूनिफार्म का इस्तेमाल, खानपान में गड़बड़ी, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही व रोग से ग्रस्त व्यक्तियों के कपड़े का इस्तेमाल की वजह से स्केबीज का प्रसार जैसी कई अन्य कारण हैं।
उधर कई अभिभावकों ने रोग के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप विद्यालय संचालिका दिलकशां बानो पर लगाया हलांकि श्रीमती बानो ने आरोप को गलत बताया।

No comments:

Post a Comment