Araria

Sunday, June 10, 2012

टेम्पों पलटने से एक दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) सू: राष्ट्रीय राज मार्ग 57 पर गैयारी ब्रिज के समीप तेज रफ्तार टेम्पों के रेलिंग से टकरा कर पलटी खा जाने से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गया। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।
टेम्पों जलालगढ़ कमालपुर से लौट रही थी। घायलों में अमौना टोला दीपौल के बतुलन, कुलसुम, नसिर उद्दीन, हसमुन खातुन, सबरून खातुन, सैनव खातुन, नूरजहां खातुन, मो. शमीम आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment