Araria

Thursday, November 11, 2010

प्रशिक्षण के दौरान किसानों ने किया हंगामा

जोकीहाट(अररिया),निप्र.: जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित किसानों ने सरसों बीज वितरण में अनियमितता को लेकर हंगामा मचाया। आक्रोशित किसानों का कहना था कि सरसों बीज को बीएओ ने दलालों एवं गैर किसानों को बांट दिया गया। प्रखंड प्रमुख किश्वर नसीम ने भी बीज वितरण मामले में बीएओ द्वारा कोई सूचना नहीं दिए जाने की बातें कही।
उधर, बीएओ अभिनन्दन सिंह ने सरसों बीज वितरण में अनियमितता से इंकार किया है। हालांकि, हंगामा कर रहे किसान सरसों बीज वितरण में अनियमितता की जांच पर अड़े थे। प्रखंड प्रमुख किश्वर नसीम के बीच बचाव से मामला शांत हुआ।

No comments:

Post a Comment