अररिया (Araria Bihar) : नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी गांव में विगत शनिवार को ग्रामीण डाकघर का दरवाजा उखाड़कर चोरों ने एक लाख 40 हजार रुपये नगद चुरा लिये। वहीं, घटना की सूचना देने थाना पहुंचे पोस्ट मास्टर शकील उद्दीन को एक अन्य मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पोस्ट मास्टर से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया। इधर, पोस्ट मास्टर के बयान पर ही डाकघर में हुई चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। चोरी मामले में पोस्ट मास्टर ने अपने ही सौतेले भाई अब्दुल रहीम पर रुपये चुराने का आरोप लगाया है।
चोरी मामले में पोस्टमास्टर ने अपने बयान में बताया कि उनके गांव में मुहर्रम का मेला दूसरे दिन भी लगा था। सभी लोग मेला देखने गये थे। इसी बीच उनके सौतेला भाई ने डाकघर का दरवाजा उखाड़ कर अलमीरा से 1.40 हजार रुपये निकाल लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना उन्हें तब मिली जब उनकी पत्नी को मेला में किसी ने डाकघर का दरवाजा खुला होने की सूचना दी। उनकी पत्नी दौड़कर घर पहुंची तो वह अपने देवर को वहां पाया।
सूचना मिलते ही पोस्ट मास्टर भी वहां पहुंच गए और जब अपना कैस मिलान किया तो सभी रुपये गायब पाए गए। पोस्टमास्टर ने बताया कि उन्होंने मनरेगा की राशि मजदूरों के बीच वितरण के लिए एक लाख रुपये से अररिया डाकघर से लायी थी। इसमें से दस हजार रुपये ही बंट पाये थे। उन्होंने बताया कि शेष रुपये उनके काउंटर का था।
0 comments:
Post a Comment