Araria

Tuesday, December 7, 2010

आग से 40 हजार की संपत्ति राख

रेणुग्राम (अररिया),जाप्र: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के समौर हटिया परिसर में मुन्ना टेलर मास्टर की दुकान में रविवार की रात अचानक आग लगने से चालीस हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस आग में सिलाई मशीन, कपड़ा सहित चालीस हजार की संपत्ति जल गयी।

No comments:

Post a Comment