Araria

Saturday, December 11, 2010

मोटरसाइकिल लूट मामले में प्राथमिकी

पलासी(अररिया),निसं: कलियागंज जोकीहाट मार्ग पर पकड़ी मोड़ के समीप गुरूवार की संध्या मोटर साइकिल छिनतई मामले में पीड़ित स्टेट बैंक के म्यूचुअल फंड में कार्यरत रमेश राय के फर्द बयान पर पलासी थाना में तीन अज्ञात अपराधी व चौरी निवासी तीर्थानंद मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी (थाना कांड संख्या 164/60) दर्ज कर ली गयी है। मंडल को कथित साजिश कर्ता के रूप में नामजद अभियुक्त बनाया है।

No comments:

Post a Comment