Tuesday, December 21, 2010
बगंडी का फल खाने से पांच बच्चे बीमार
कुसियारगांव(अररिया),संसू: नगर थाना क्षेत्र के गैयारी गांव में सोमवार की संध्या बगंडी का जहरीला फल खा लेने से पांच बच्चे बीमार हो गये। तत्काल उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। चिकित्सक ने स्थिति को खतरे से बाहर बताया है। जानकारी अनुसार गरैया वार्ड नंबर छह के नसीर के पुत्र मो. आजाद छह साल एवं पुत्री रिजवाना दस साल, तौहीद का पुत्र खुशबुल आठ साल, मो. रहबर का पुत्र मो. युसुफ तीन साल, रकीब का पुत्र मुजब्बिल पांच साल खेलने के लिए खेत की तरफ गये हुए थे। वहीं पर उन लोगों ने बगंडी का जहरीला फल खा लिया जिससे घर आते आते उन लोगों की स्थिति बिगड़ गयी। सभी बच्चे उल्टियां करना शुरू कर दिया। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment