Araria

Monday, December 27, 2010

शिक्षक बहाली रुकने से हजारों बच्चे होंगे अक्षर ज्ञान से वंचित

अररिया : सरकार एक तरफ नयी पारी शुरूआत करने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना पैटर्न जारी कर दिया है। इसके लिए नयी स्कूल खोलने से लेकर शिक्षक बहाली करने का भी प्रोग्राम है। वहीं दूसरी तरफ जिले के 117 पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव की मनमानी के कारण भरगामा प्रखंड के 122 प्रखंड शिक्षक समेत 625 पंचायत प्रखंड शिक्षक की बहाली रूक गयी है। जिस कारण शिक्षा से हजारों बच्चे एक बार फिर अक्षर ज्ञान से वंचित हो जायेंगे। यह रोक द्वितीय चरण 2008 के नियोजन पर लगायी गयी है। मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के कड़े निर्देश प्राप्त होने के बाद शिक्षा विभाग एक बार फिर जागा और जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने एक पत्र जारी कर 117 पंचायत व भरगामा प्रखंड के 625 शिक्षकों की बहाली पर रोक लगायी है। डीएसई द्वारा इससे पहले भी अगस्त माह में एक आदेश जारी कर रोक लगाने संबंधी निर्देश दिया था। तब से आज तक वैसे पंचायतों में न तो काउंसिलिंग करायी गयी और न ही कागजात जमा किये गये। उल्लेखनीय है कि जिले के 218 पंचायत, नौ प्रखंड व तीन नगर निकायों में द्वितीय चरण नियोजन के तहत 2616 शिक्षकों की बहाली होनी थी। जिसमें 1991 शिक्षकों को येन केन प्रकारेण काउंसिलिंग करायी गयी थी। जिले के नौ प्रखंडों में अररिया प्रखंड के 9, जोकीहाट 6, फारबिसगंज 16, पलासी 02, नरपतगंज 24, भरगामा 17, रानीगंज 26, कुर्साकाटा 7 तथा सिकटी के दस पंचायत में नियोजन कार्य पर रोक लगायी गयी है। हालांकि अररिया प्रखंड के तीन पंचायत में रिक्तियां नहीं थी। लेकिन इसके अलावा भी नरपतगंज प्रखंड के खैरा, दरगाहीगंज, अररिया के शरणपुर आदि पंचायतों में नियोजन प्रक्रिया अधर में ही लटकी दिख रही है। डीएसई अहसन द्वारा बीईओ, मुखिया व पंचायत सचिव को लिखे पत्र में नियोजन अवरूद्ध होने की जवाबदेही इन्ही लोगों पर थोपी है। परंतु डीएसई द्वारा अगस्त माह में एवं 23 दिसंबर को जारी किये गये पत्र के मुताबिक नियोजन रूकने का दो कारण सामने आ रहा है। पहले पत्र के अनुसार 117 पंचायतों व भरगामा में काउंसिलिंग नहीं होना जबकि दूसरे पत्र के अनुसार नियोजन कार्य रोकने का कारण सत्यापन के लिए कागजातों का जमा नहीं होना बताया गया है।
प्रखंड पंचायत रोक लगे पं.सं
अररिया 30 9
फारबिसगंज 32 16
जोकीहाट 27 06
पलासी 21 02
नरपतगंज 29 24
भरगामा 20 17
रानीगंज 32 26
कुर्साकाटा 13 07
सिकटी 14 117
कुल 218 117

No comments:

Post a Comment