Araria

Sunday, December 12, 2010

लूटी गयी मोटर साइकिल बरामद, दो गिरफ्तार

कुर्साकाटा(अररिया),जाटी: प्रखंड के कुआड़ी बाजार से मेघा निवासी मो. रोजीद मियां की शुक्रवार को लूटी गयी यामहा मोटर साइकिल शनिवार को बरामद कर ली गयी। पुलिस ने दो अपराधियों को भी पकड़ा है। लूट की घटना की सूचना पाकर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सुखसेना कठफर में छापामारी की जहां महेश कुमार साह के घर से मोटर साइकिल बरामद कर ली गयी। शिनाख्त के आधार पर महेश कुमार साह एवं फारबिसगंज निवासी मनीष कुमार भगत को हिरासत में ले लिया। ओपी अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मनीष कुमार भगत हत्या एवं अपहरण के मामले में फारबिसगंज एवं भागलपुर में पूर्व से नामजद अभियुक्त था। गिरफ्तार दोनों मोटर साइकिल लुटेरों को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment