Araria
▼
Tuesday, December 21, 2010
सिग्नल बिहार में निर्माण कार्य प्रारंभ
फारबिसगंज (अररिया) : नगर के बस पड़ाव के निकट स्थित सिग्नल बिहार परिसर में पूर्व निर्धारित योजना के तहत विभिन्न निर्माणकारी कार्य आरंभ कर दिया गया है जिसमें सड़क निर्माण, जल निकासी हेतु समुचित नाले का निर्माण जोर-शोर से जारी हैं। सिग्नल ग्रुप आफ कंपनी के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि आवासीय सह कार्मेशियल परिसर मे भव्य मुख्य द्वार बनाने का काम शीघ्र आरंभ होगा। साथ ही साथ भव्य मंदिर बनाने की भी योजना है। श्री अग्रवाल ने बताया कि परिसर में बैठक, नर्सिग होम, मल्टीप्लेक्स मार्केट, एटीएन सेंटर आदि के निर्माण को लेकर संबंधित लोगों से बात चल रही है। वहीं प्लाट की खरीददारी को लेकर काउन्सिलिंग का सिलसिला एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। श्री अग्रवाल के साथ मौजूद सिग्नल बिहार के रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि यह परिसर अपने आप में एक अनूठा एवं आकर्षक परिसर बनेगा।
No comments:
Post a Comment