Araria

Monday, December 27, 2010

वाहन दुर्घटना में तीन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया), संसू: राष्ट्रीय राज मार्ग- 57 पर अररिया के महादेव चौक के समीप रविवार की शाम मोटर साइकिल व साइकिल सवार के टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार लाइन बाजार पूर्णिया निवासी मोटर साइकिल चालक प्रवीण कुमार व अरविंद कुमार फारबिसगंज से पूर्णिया लौट रहे थे, साइड कटाने में साइकिल सवार जोकीहाट बेगना निवासी विश्वजीत कुमार को ठोकर मार दिया। जिससे तीनों सवार बुरी तरह जख्मी हो गये।

No comments:

Post a Comment