अररिया, संस: अररिया प्रखंड के बोची गांव अंतर्गत मरना टोला में सोमवार को अचानक आग लगने से छह घर जलकर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में बेटी की शादी के लिए घर में रखे सामान के साथ अनाज व हजारों के अन्य कीमती सामान भी राख हो गये। लगी आग में मो. जामुन, मो. सोहराब, कमरूल, शमशुल एवं रजानुर का घर बुरी तरह जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सबसे ज्यादा नुकसान रजानुल का हुआ बताया गया है। उनकी बेटी की शादी इसी सप्ताह होने वाली थी। लेकिन आग में दहेज व शादी के लिए रखे सभी सामान जलकर राख हो गये।
No comments:
Post a Comment