अररिया : जिले के बटराहा गांव में एसएसबी द्वारा पिछले दिनों फायरिंग व चार ग्रामीणों की कथित हत्या के विरूद्ध सोमवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माले) ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में लाल झंडा लिये बटराहा कांड के दोषी एसएसबी जवानों को फासी दो के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन कारी मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुंचकर जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पीड़ित मृतक परिवार के परिजनों को दस लाख व घायल को एक-एक लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की तथा दोषी एसएसबी जवानों को फांसी की सा की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में नवल किशोर, गेना लाल महतो, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश ऋषिदेव, कमली देवी, सरयुग ऋषिदेव, हलीम खातून, सुशील विश्वास, विमली देवी व अबुल हसन आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment