Araria

Sunday, December 26, 2010

क्रिसमस पर की गिरजाघरों में प्रार्थना

अररिया : प्रभु ईसा मशीह के जन्म दिन क्रिसमस के मौके पर ट्रिनिटि एजी प्रार्थना सेंटर शिवपुरी अररिया में स्कूली बच्चों ने जमकर खुशियां मनायी और आपस में मिठाईयां बांटी। इस मौके पर प्रभु ईसा मशीह की आराधना की तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों के दरम्यिान बाइबल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य पास्टर सेम, मिसेज लिडिया, नित्यानंद मसीह, सुरेन्द्र कुमार, अभिषेक आनंद आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment