Araria

Monday, December 27, 2010

अंग्रेजों के वंशज आज भी रह रहे हैं रानीगंज में

रानीगंज (अररिया) : महारानी विक्टोरिया के जमाने में भारत आये लीवर ग्रीनपूल इंगलैंड के एडवार्ड सैमुएल पाइन के वंसज आज भी रानीगंज के दक्षिता मिर्जापुर में मिर्जापुर में आम आदमी सा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कभी मिर्जापुर कोठी के नाम से मसहूर इस कोठी का आज मात्र अवशेष बचा है, किंतु पांच अलग-अलग परिवारों के साथ रह रहे इस वंसज के लोगों ने शनिवार को अपने गांव में ही पूजा-प्रार्थना कर क्रिसमस का पर्व मनाया। इस पूजा-प्रार्थना का संचालन सेंट स्टीफन कैथलिक चर्च से आये फादर पतरस हॉसदा ने किया।

No comments:

Post a Comment