अररिया : बटराहा में ग्रामीणों एवं एसएसबी जवानों के बीच हुई झड़प में गंभीर रूप से जख्मी दो एसएसबी जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है। यह जानकारी 24 वीं बटालियन के कमांडेंट एकेसी सिंह ने मंगलवार को कैंप में पहुंचकर दी। कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि घायल जवान राहुल पांडेय को इतनी बुरी तरह से पीटा गया है कि उनकी स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कई अन्य जवानों को गंभीर चोट आयी है।
No comments:
Post a Comment