Araria

Wednesday, December 15, 2010

जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर डीएमयू ट्रेन का ट्रायल

फारबिसगंज(अररिया),जासं: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार जोगबनी रेलखंड खंड पर इन दिनों हाई स्पीड डीएमयू ट्रेन का ट्रायल चल रहा है। इन दिनों कटिहार जोगबनी रेलखंड पर नयी ट्रेनों के शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है। इधर फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक वी. भी. यादव ने पूछे जाने पर कहा कि डीएमयू ट्रेन रैक को जोगबनी कटिहार रेलखंड पर ट्रायल के रूप में परिचालन किया गया है। डीएमयू के रैक के आगे पीछे दो इंजन लगे होते है। जिससे इंजन को आगे पीछे करने की नौबत नहीं आती है। डीएमयू की स्पीड भी काफी तेज होती है। करीब एक सौ किमी की रफ्तार से यह दौड़ती है। बताया जाता है कि डीएमयू ट्रेन के खुलने के बाद जोगबीन से कटिहार का सफर डेढ़ से दो घंटा में पूरा किया जा सकेगा। फिलहाल डीएमयू ट्रेन के ट्रायल से इसके सभी पहलुओं पर रेलवे के अधिकारी नफा नुकसान को भांप रहे है।

No comments:

Post a Comment