Araria

Tuesday, December 21, 2010

वार्षिक सम्मेलन में वरीय पेंशनधारी हुए सम्मानित

फारबिसगंज (अररिया), हमारे प्रतिनिधि: भारतीय स्टेट बैंक फारबिसगंज मुख्य शाखा एवं बिहार पेंशनर समाज, फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में विश्व पेंशनर दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कर वरीय पेंशनधारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजराज मेहता ने की। जबकि भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक एसएमक्यू वारसी मुख्य अतिथि थे। पेंशनरों को संबोधित करते हुए श्री वारसी ने कहा कि आप सरकारी सेवा से जरूर रिटायर्ड हुए है। लेकिन वर्तमान समय में समाज को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इसलिए आप अना हौसला बुलंद रखे। इस अवसर पर वरीय पेंशनधारी डा. जगदीश लाल मंडल, फकीर चंद्र मंडल, रवीश चंद्र वर्मा, ब्रजबिहारी लाल देव, दिवाकर झा, नरसिंह, सरस्वती देवी, विश्वनाथ साह, चंद्र लाल धारी, काली प्रसाद, बहादुर राय, लच्छे लिम्बु, खड़ग को बिहार पेंशनर समाज द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जबकि एसबीआई द्वारा भोजराज मेहता, कृत्यानंद राय, केपी मंडल, सच्चिदानंद सिंह, मेंहदी हुसैन, सुकदेव दास, मीना देवी, खुशीलाल यादव, अनंत कुमार मेहता, उमेश्वर प्रसाद वर्मा, मो. जब्बार और मो. जाहिद को सम्मानित किया गया। मौके पर कर्नल अजीत दत्त, एसबीआई के वैयक्तिक बैंकिंग प्रबंधक एसआई अमानी, प्रफुल्ल कुमार दास, सरयू मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment