Araria

Wednesday, December 1, 2010

सरसी डकैती कांड में वांछित गिरफ्तार

नरपतगंज(अररिया),जाटी: नरपतगंज थाना क्षेत्र के बरियाहपुर गांव से सोमवार की रात्रि पुलिस ने कुख्यात अपराधी फुचाय बहरदार को गिरफ्तार किया।
इस बाबत थानाध्यक्ष टी.पी सिंह ने मिली जानकारी के अनुसार फुचाय बहरदार सरसी डकैती सहित आधा दर्जन लूटकांड के मामले में फरारी था। जिसकी नरपतगंज कांड संख्या 160/05 सहित फारबिसगंज, छातापुर एवं जोगबनी के थानों में भी अन्य मामलों में तलाश थी। जिसे मंगलवार को पूछताछ कर कटिहार जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment