Araria

Sunday, December 12, 2010

सांस्कृतिक पर्यटन पर अररिया पहुंचे गोंडा के युवा

अररिया, संवाद सहयोगी: विभिन्न जिला एवं राज्यों के सभ्यता व संस्कृति को समझने और आदान प्रदान करने को लेकर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बीस युवा प्रतिभागी अररिया पहुंचे। नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत फारबिसगंज प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत में दस दिनों तक रहकर विभिन्न संचालित योजनाओं व स्थानीय संस्कृति भाषा की जानकारी प्राप्त की। रविवार को अम्हारा पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षित युवा संघ डाक हरिपुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन के मौके पर डीवाईसी शिवाजी पांडे और सदानंद मेहता भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment