Araria

Monday, December 6, 2010

पुण्यतिथि पर याद किये भीम राव अम्बेडकर

अररिया, निप्र: बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के 54 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बस स्टैंड स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर एक समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में डा. अम्बेडकर के आदर्शो को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रो. कमल नारायण यादव ने बाबा साहेब द्वारा समता मूलक समाज बनाने की दिशा में किये गये संघर्षो व प्रयासों के बारे में चर्चा की। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने सामाजिक विषमताओं को दूर कर समरस समाज बनाने हेतु डा. अम्बेडकर के अमूल्य योगदान की चर्चा की। दलित, शोषित एवं उपेक्षित वर्गो के उत्थान के साथ ही संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि डा. अम्बेडकर द्वारा बताये गये मार्गो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मंच संचालन डा. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र राम, अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव अखिलेश्वर कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र कुमार राम, लाल बाबू महतो, जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सविता सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, डा. नवल किशोर दास, संजय मिश्रा, अमर यादव, रामलखन राम, शशिनाथ दास, बालकृष्ण ऋषिदेव, जगदीश राम, रामदेव पासवान सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे। इधर अभाविप नगर इकाई के तत्वावधान में स्थानीय शिवपुरी मुहल्ला में बैठक आयोजित कर डा. भीम राव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गयी। बैठक में जिला प्रमुख एमपी सिंह, कुणाल प्रियदर्शी, सुकांत आदर्श, प्रो. एसके झा, प्रो. अनिल मिश्रा आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment