Araria

Thursday, December 23, 2010

एसएचजी की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

अररिया : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था महर्षि मेंहीं समाज सेवा ट्रस्ट अररिया द्वारा पलासी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे संगठित समूह को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्य 29 सितंबर से शुरू होकर गुरुवार 23 दिसंबर को समाप्त हुआ। इस विषय मे संस्था के अध्यक्ष मंटू भगत ने बताया कि प्रखंड के धर्मगंज, पिपरा, विजवार, कनखुदिया, चौरी, उत्तरी डेहरी, मालद्वार आदि के संगठित समूहों की महिलाओं एवं पंचायत जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्य समाप्त हुआ। प्रशिक्षण समापन के मौके पर पलासी बीडीओ अमिताभ कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी वीणा मिश्रा, ट्रेनर सोनी कुमारी, रजिया सुल्ताना, अलीहसन कंचन देवी, डिंपल कुमारी भी मौजूद थीं।

No comments:

Post a Comment