अररिया, संवाद सहयोगी: जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत पिछले दिनों आपदा न्यूनीकरण को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। अंतरराष्ट्रीय संस्था सेव द चिल्ड्रेन व विकास बिहार के सौजन्य से शनिवार को समुदाय आधारित आपदा न्यूनीकरण मॉकड्रील का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय इस कार्यक्रम में रानीगंज प्रखंड के बीस गांव के प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक नीलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मौके पर सूचना दल, टास्क फोर्स, प्राथमिक चिकित्सा दल, खोज व बचाव दल, मनो सामाजिक संरक्षण दल, राहत व प्रबंधन दल का भी गठन किया गया।
No comments:
Post a Comment