Araria

Tuesday, December 21, 2010

पुलिस अधिकारी ने दायर किया क्षमायाचना पत्र

अररिया : स्थानीय अदालत के एडीजे उमेश चन्द्र मिश्रा की अदालत द्वारा दुष्कर्म मामले से संबंधित भरगामा थाना कांड संख्या 01/09 मांगी गयी केस डायरी प्रस्तुत नहीं करने के मामले में भरगामा के पुलिस अधिकारी द्वारा हाजिर होकर सोमवार को क्षमायाचना पत्र दाखिल किया गया, जिसे अदालत ने स्वीकृत कर लिया।
विदित हो कि उक्त अदालत में ए.बी.पी. नंबर 667/10 केश डायरी के अभाव में काफी दिनों से लंबित है। अदालत ने उक्त अग्रिम जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान भरगामा थाना कांड संख्या 01/09 के अनुसंधानकर्ता को 30 अक्टूबर, 10 को कारण बताओ नोटिस जारी किया था तथा उक्त संबंध डीजीपी बिहार को विस्तृत पत्र भेजा था। दुष्कर्म के इस मामले में मिरदौल के अनिल यादव की ओर से ए.बी.पी. दायर हुआ था। अदालत के गंभीर रुख को देखते हुये इस मामले के अनुसंधानकर्ता ने पुलिस अधिकारी भोला सिंह ने अदालत में क्षमा प्रार्थना आवेदन दिया तथा भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने की गुहार लगायी। साथ ही इस मामले के केश डायरी अदालत में प्रस्तुत कर दिया।
अदालत ने भरगामा पुलिस अधिकारी द्वारा दायर क्षमा याचना के प्रार्थना पत्र को अवलोकन के पश्चात स्वीकृत कर दिया है।

No comments:

Post a Comment