Araria

Sunday, December 26, 2010

वाजपेयी के जन्मदिन पर सांसद ने बांटे फल

अररिया : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर शनिवार को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर रोगियों के बीच फल वितरण किया। इस दौरान सांसद श्री सिंह ने रोगियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। इससे पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्री वाजपेयी के बताये मार्गो को आत्मसात करने की प्रतिबद्धता दोहरायी। मौके पर महामंत्री सुरेन्द्र झा, संजय कुमार मिश्रा, उप प्रमुख दिलीप मेहता, प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना झा, राजेश चन्द्र मिश्रा, के.पी. मंडल, अब्दुल गफुर, दुर्गानन्द मिश्रा, रुपेश कुमार, हरेन्द्र जी जबैर आलम, मोहन सिंह आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment