स्थापना दिवस क्रिकेट: एपीएस ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
अररिया : आगामी 14 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में बुधवार को अररिया पब्लिक स्कूल की टीम ने हाई स्कूल को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 143 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए हाई स्कूल की पूरी टीम 16 ओवर 3 गेंद पर 117 रन पर सिमट गयी। मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी मो. आसिफ को दिया गया। मैच में स्कोरर की भूमिका सैफ ने निभाई। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह मुन्ना ने किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, रंजन सिंह, आबिद हुसैन आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment