बथनाहा(अररिया),संसू: बथनाहा हाट चौक पर रविवार की रात मां इलेक्ट्रानिक दुकान से चोरों ने नकदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना को भी दी है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रात में वह अपनी दुकान को ठीक ठाक ढंग से लगाकर घर गया था। सुबह में किसी ने उन्हें दुकान की छतरी हटा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही जब अपना दुकान पहुंचा तो देखा कि नगदी करीब छह हजार एवं 1.30 लाख रूपये का समान गायब था।
No comments:
Post a Comment