Araria

Monday, December 27, 2010

सरकारी आदेश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

अररिया : मानव संसाधन विकास विभाग से आदेश प्राप्त होने के बावजूद भी जिले के 117 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिवों पर कार्रवाई नहीं की गयी। इन पंचायतों पर काउंसिलिंग नहीं करवाने का आरोप है। जबकि विभाग ने डीएसई द्वारा की गयी अनुशंसा के बाद ही कार्रवाई का आदेश दिया था। डीएसई द्वारा जून जुलाई माह में ही विभाग को रिपोर्ट दी गयी थी कि जोकीहाट में 21, कुर्साकाटा में 6, सिकटी में चार, पलासी में उन्नीस, रानीगंज छह, नरपतगंज पांच, अररिया में 21, भरगामा में 3 एवं फारबिसगंज में 16 पंचायतों में ही काउंसिलिंग करायी गयी।

No comments:

Post a Comment