Araria

Sunday, December 12, 2010

परेशानी का सबब बनी नवनिर्मित ग्रामीण सड़कें

फारबिसगंज(अररिया),निप्र: फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न योजनाओं से बनी कालीकरण,पीसीसी, ईट सोलिंग सड़कों गड्ढें सड़कों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है। बताया जाता है कि नव निर्मित सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के अभाव के कारण कई स्थानों पर सड़कों का किनारा ढह गया है या फिर बड़े बड़े गढ्डें उभर आये है। इतना ही नहीं सड़कों के किनारे किये गये मिट्टी भराव हल्की बारिश होने पर ही ढहने लगती है। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में अब भी कई सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। सड़क निर्माण के लिए बिछाये गये कंकड़ पत्थर से वाहन चालकों को भी काफी दिक्कत होती है।

No comments:

Post a Comment