Araria

Monday, December 13, 2010

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड क्षेत्र के सोहंदर करहैया टोला में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का उपचार जोकीहाट अस्पताल में कराया गया। घायल शिवलाल मंडल द्वारा पलासी थाना में गांव के ही झाड़न देवी, पवन लाल मंडल सहित चार चार व्यक्तियों के विरूद्ध मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 166/10 दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment