Araria

Tuesday, January 4, 2011

पूर्णिया ने नक्सलबाड़ी को 2-1 से हराया

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट फुटबाल मैदान में सोमवार को विशाल फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बवाईस क्लब नक्सलबाड़ी (सिलीगुड़ी) एवं बिजली बोर्ड क्लब पूर्णिया के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बिजली बोर्ड क्लब पूर्णिया ने बवाईस क्लब नक्सलबाड़ी को 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सरफराज आलम ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। विजेता ट्राफी बिजली बोर्ड क्लब पूर्णिया के कप्तान को सौंपा। इस बीच कमेंटेटर, रेफरी को भी खेल आयोजकों ने सम्मानित किया। खेल आयोजन के लिए विधायक सरफराज आलम ने युवा क्लब के अध्यक्ष नौशाद आलम, मो. अलीमुद्दीन, आफताब आलम, हाफिज एकराम आदि को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment