Araria

Sunday, January 30, 2011

सौरा पर 24 लाख की लागत से बनेगा पुल

अररिया : रानीगंज प्रखंड के विनोदपुर निवासियों का सपना लंबे इंतजार के बाद साकार हुआ। सैकड़ों वर्षो से टापूनुमा बस्ती में रहने वाले हजारों ग्रामीण चेहरों पर शनिवार को लंबी मुस्कान थी व गांव में जश्न का माहौल था। मौका था सौरा नदी पर मुख्यमंत्री सेतु के शिलान्यास समारोह का। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 की जिला पार्षद बेनजीर शाकीर के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया। शनिवार को 24 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने बताया कि सैकड़ों साल से यहां के लोग इस नदी में तैरकर पार करते थे। लेकिन अब पुल बन जाने के बाद ये गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ जायेगा। शिलान्यास समारोह के मौके पर ईई मनोज कुमार , एई बबन सिंह, रजी अहमद, राजू, मो. इसराइल, आबिद हुसैन, अकमल यजदानी साजिद, राजेन्द्र ततमा, नूरउद्दीन के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment