नरपतगंज(अररिया) : रविवार की रात नरपतगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर ससुराल जा रहे 35 वर्षीय युवक ट्रेन से गिरकर अपना दाहिना हाथ गंवा बैठा। जानकारी अनुसार फारबिसगंज हवाई फील्ड मुहल्ला निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र भुमेश यादव अपनी ससुराल दरगाहीगंज आया हुआ था। रविवार को नरपतगंज में शराब पीकर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा देवीगंज जा रहा था कि मंडल टोला के निकट गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ससुराल वालों को दी। घायल का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment