Monday, January 3, 2011
टांका काटने के बाद महिला की हालत गंभीर
कुसियारगांव(अररिया) : रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के चरचना भतवाही स्कूल में 9 दिन पूर्व आयोजित परिवार नियोजन आपरेशन कैंप में टांका काटने के बाद एक महिला की स्थिति गंभीर हो गयी। परिजन बेदा नन्द पासवान, दयानन्द पासवान ने बताया कि महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया गया। लेकिन आपरेशन के लिए हम लोगों को इतना रुपया नहीं हैं कि बाहर से इलाज करवा सकें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment