कुसियारगांव (अररिया) : उच्च पथ 57 पर अररिया-फारबिसगंज मार्ग स्थित महादेव चौक के समीप बुधवार को एक इंडिका वाहन द्वारा ठोकर मार दिये जाने से इसलाम नगर अररिया निवासी साइकिल सवार मो. जहूर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डा.डीएनपी साह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment