Araria

Saturday, January 1, 2011

दो युवकों ने किया विषपान, एक की मौत

कुसियारगांव (अररिया) : विगत चौबीस घंटे के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद को लेकर दो युवकों ने विषपान कर लिया। परिजनों को घटना की जानकारी मालूम होते ही दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक की मौत हो गयी। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।
जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला निवासी उरफान के पुत्र मो. एकराम ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दूसरी घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के पंचायत मिर्जापुर टोला के डोरियारे गांव में घरेलू विवाद को लेकर जनार्दन ऋषिदेव का पुत्र चंदू ऋषिदेव ने विषपान कर लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment