Araria

Tuesday, January 4, 2011

भाकपा ने की बटराहा कांड की निंदा

अररिया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अररिया ने गत दिन बटराहा पहुंचकर एसएसबी की फायरिंग से शिकार हुये लोगों की हालचाल पूछा और घटना की भ‌र्त्सना की।
पार्टी नेता कैप्टन एस.आर झा ने बताया कि इस फायरिंग कांड में एसएसबी जवान पूर्ण रूप से दोषी है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों ग्रामीण इस बात का सबूत है कि जवान बिना सोचे-समझे ग्रामीणों पर फायरिंग कर चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया और पांच लोगों को जख्मी कर दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की। भाकपा ने उक्त जगह से बीओपी को हटाने की भी मांग की। इस अवसर पर सचिव वृजमोहन यादव महासचिव महेश कुंवर आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment