Monday, January 10, 2011
अग्निकांड में आधा दर्जन घर जलकर राख
पलासी(अररिया) : प्रखंड के कलियागंज चड़ेमना गांव रविवार के पूर्वाह्न अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जल गये। इस अग्निकांड की घटना के कपड़ा, अनाज, पटुआ व अन्य घरेलू समान सहित करीब डेढ़ रूपये संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार हरिलाल सिंह के गोहाल घर से आग की लपटे देखते-देखते विश्वनाथ सिंह, राजेन्द्र सिंह, पूजन सिंह, केन लाल सिंह, आदि के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment