Araria

Monday, February 21, 2011

42 सौ से अधिक नियोजित गुरुजी ने दी दक्षता परीक्षा

अररिया : जिले के नियोजित पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों की दक्षता परीक्षा रविवार को विभिन्न केंद्रों पर ली गई। परीक्षा को लेकर प्रशासन इस बार पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। पुलिस गश्ती व उड़दस्ता टीम भी सक्रिय थी। जिला मुख्यालय के 11 परीक्षा केंद्रों पर 42 सौ से अधिक गुरूजी ने परीक्षा दी। शहर के हाईस्कूल, ग‌र्ल्स हाईस्कूल, एपीएस, अररिया कालेज, महिला कालेज, मोहिनी देवी, महात्मा गांधी स्मारक उ.वि. समेत 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा ली गयी। उड़नदस्ता टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र राम सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। जबकि डीईओ दिलीप कुमार व डीएसई अहसन ने भी विभिन्न केंद्रों का दौरा किया। डीईओ व डीएसई अहसन ने शांतिपूर्ण परीक्षा होने का दावा किया है। मानव संसाधन विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार भी स्वयं केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये।

No comments:

Post a Comment