Araria

Monday, February 14, 2011

ट्रक से कुचलकर एक की मौत


जोकीहाट(अररिया) : अररिया-बहादुरगंज मार्ग स्थित जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया चौक पर तेज गति से आ रही एक ट्रक ने रविवार को पलासी प्रखंड के थाकी गांव निवासी मो. असहाबुद्दीन को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मो. सिकंदर एवं थानाध्यक्ष जुल्फिकार घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा, अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। जाम से घंटों लगभग दर्जनों यात्री वाहन फंसे रहे।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को इसी चौक पर तेज रफ्तार से आ रही टाटा मैजिक ने तीन लोगों को कुचल दिया था। मो. जुबेर, राजा ने बताया कि सड़क पर दोनों ओर से दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे प्राय: दुर्घटना होती है। उन्होंने बताया कि चौक पर प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जाती रही है लेकिन अब तक ब्रेकर नहीं बनाया गया है। इस बीच एसडीओ डा. विनोद कुमार एवं एसडीपीओ मो. कासिम ने दूरभाष पर शीघ्र अतिक्रमण हटाने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया। बीडीओ मो. सिकंदर ने मृतक के परिजन को कबीर अन्त्येष्ठि योजना के तहत 1500 रूपये एवं पारिवारिक हित लाभ के तहत दस हजार रूपये दिलाने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment