Araria

Monday, February 28, 2011

पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया आज से

सिकटी(अररिया) : पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो रही है, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। सोमवार से ही नाजिर द्वारा नामांकन शुल्क रशीद अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी। यह जानकारी बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए पांच एआरओ रहेंगे। जबकि निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया तौकीर अकरम होंगे तथा अंचलाधिकारी श्री राम सिंह, वीसीओ वीरेन्द्र कुमार, वीएओ अनिल कुमार, जेई गौतम तिवारी एआरओ होंगे। प्रखंड में मुखिया एवं सरपंच पद के चौदह, पंसस पद के 19,वार्ड सदस्य पद व पंच पद के लिये 186 पद के लिए 28 फरवरी से 7 मार्च तक नामांकन लिया जायेगा। प्रखंड में दो जिला परिषद सदस्य के दो पद पर भी चुनाव कराया जायेगा। मतदाता सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण संभावित प्रत्याशियों को नामांकन के लिए आवश्यक शपथ पत्र बनाने में परेशानी हो रही है। द्वितीय चरण के तहत यहां आगमी 24 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment