Araria

Sunday, February 13, 2011

बेहतर शिक्षा के लिए आदर्श शिक्षक बनना जरूरी : जाकिर



अररिया, संस: बेहतर शिक्षा के लिए केवल भवन नही बल्कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल भी जरूरी है। बच्चों में शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए शिक्षकों में भी ज्ञान का भंडार होना चाहिए। ये बातें अररिया के नव निर्वाचित विधायक जाकिर हुसैन खान ने शनिवार को ग‌र्ल्स हाई स्कूल अररिया में एक समारोह में कही। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह के मौके पर विधायक सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने शिक्षक एवं बच्चों दोनों को वक्त के पाबंद होने की अपील की। विधायक ने कहा इस विद्यालय में बेहतर माहौल के लिए यहां के शिक्षक धन्यवाद के पात्र हैं। इस मौके पर स्कूली बच्चियों ने स्वागत गीत पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनवरी खातून शिक्षिका डा. फरहत आरा, कैसर इसलाम,्र बालेश्वर झा, मो. नेमतुल्लाह, परवेज आलम, शिव बचन राम, इंदिरा भारती के अलावा लोजपा जिला अध्यक्ष सुनील झा, तपन तिवारी, शम्समुर्शीद बब्लू, मो. मनीष व खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment