Araria

Monday, February 14, 2011

न्यायालय कार्य से एक सप्ताह तक अलग रहेंगे वकील


अररिया : इवंनिग कोर्ट लागू करने संबंधी अधिसूचना अब तक वापस नहीं लिये जाने के विरोध में अररिया के सैकड़ों अधिवक्तागण 15 फरवरी से 22 फरवरी तक न्यायालय कार्य से अलग रहेंगे।
यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बिहार स्टेट बार काउंसिल के फैसले के आलोक में लिया गया है। उन्होंने कहा कि अररिया स्थित बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ द्वय के करीब सात सौ अधिवक्ता पूरे बिहार के 80 हजार वकीलों के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में 14 फरवरी को दोनों संघों के होने वाले संयुक्त बैठक में अगली रणनीति तय होगी तथा कहा कि इस संबंध में स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष से दूरभाष पर हुई वार्ता के बाद इस संबंध में संघ गंभीर हो रहा है ताकि जनहित से इस मुद्दे पर संघर्ष किया जा सके।

No comments:

Post a Comment