फारबिसगंज (अररिया) : बिजली चोरी कर सरकार को लाखों रुपये की क्षति पहुंचाने वाले एक मोबाइल टावर संचालक तथा कंपनी पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। इससे पूर्व शुक्रवार की संध्या फारबिसगंज शहर के हाई स्कूल रोड वीरवान चौक पर एयरटेल मोबाइल कंपनी के लगे टावर वाले परिसर में विद्युत विभाग के अधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की थी जिसमें विद्युत खंभा से अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन टावर परिसर तक लेने का मामला पकड़ा गया था। फारबिसगंज के कनीय विद्युत अभियंता मो. शकील अहमद के द्वारा विद्युत अधिनियम के तहत मोबाइल टावर प्रभारी गौतम कुमार तथा एयरसेल मोबाइल टावर कंपनी पर फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी संख्या 69/11 दर्ज कराया है। प्राथमिकी में बिजली की अवैध चोरी से विद्युत बोर्ड को 6.36 लाख रुपया के राजस्व की क्षति होने की बात कही गई है। उक्त मोबाइल टावर में काफी समय से टोका फंसा कर बिजली की चोरी की जा रही थी। मौके पर से अभियंता ने बिजली चोरी के लिये उपयोग किये गये सैकड़ों मीटर तार भी बरामद किया है। टावर प्रभारी फरार बताया गया है।
No comments:
Post a Comment