Araria

Monday, February 21, 2011

पेट्रोल डाल दिये जाने से लालटेन किया ब्लास्ट, एक झुलसा


कुसियारगांव (अररिया) : पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में भूलवश लालटेन में किरासन तेल की जगह पेट्रोल डाल दिये जाने से जलने के साथ ही वह ब्लास्ट कर गया जिससे मुस्ताक नामक युवक
बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में रविवार की शाम भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार कुजरी गांव में खुदरा पेट्रोल दुकानदार मीर मुस्ताक ने किरासन तेल के बदले लालटेन में भूलवश पेट्रोल डाल दिया। जैसे ही उसने लालटेन को जलाया कि थोड़ी ही देर बाद वह ब्लास्ट कर गया जिसकी चपेट में आ जाने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक जेएन माथूर ने बताया कि इलाज से उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

No comments:

Post a Comment