Araria

Sunday, February 13, 2011

तीन दर्जन घर जले, हजारों की संपत्ति राख

बथनाहा (अररिया) : बसमतिया थाना क्षेत्र के बसमतिया गांव में वार्ड न. 08 मेहता टोला में शुक्रवार की शाम लगी आग में ग्रामीणों के दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये तथा हजारों की संपत्ति भी जलकर राख हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार लगी आग में गांव के गुणेश्वर मेहता (पैक्स चेयरमेन), भोला प्र. मेहता, सूर्यनारायण मेहता, अरुण कुमार मेहता, रमेश कुमार रमण, रविन्द्र कुमार रमण, रामजी मेहता, सत्यनारायण मेहता, दीप नारायण मेहता, लक्ष्मी मेहता के 31 घर जल गये। वहीं तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में बसमतिया ओपी (नरपतगंज अंचल) में सन्हा दर्ज किया गया है। लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से पीड़ितों को किसी भी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं करायी जा सकी है। पीड़ित परिवार के लोग खुले आकाश के नीचे रहने को विवश हैं।

No comments:

Post a Comment