Araria

Sunday, February 27, 2011

बैल को जहर देते पकड़ाया


पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के मटिया टोल गांव के मुकुन्दलाल मंडल के बैल को बधार में दो व्यक्तियों द्वारा शुक्रवार को कथित जहरीला पदार्थ खिलाते हुए ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़कर पलासी थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
इस बाबत पलासी थाना पुलिस ने मटिया टोल के ग्रामीण जनार्दन करदार के बयान पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है।

No comments:

Post a Comment