Araria

Sunday, March 27, 2011

दुकानदार को चकमा दे गल्ला से उड़ाये 15 हजार


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुर्केली चौक पर स्थित एक किराना दुकानदार को चकमा दे एक मोटरसाइकिल सवार ने उसके गल्ला से शनिवार को 15 हजार नकदी उड़ा लिया तथा चंपत हो गया। किराना दकानदार शमसुल कमर ने इसकी सूचना जोकीहाट थाना पुलिस को दी है। मिली जानकारी अनुसारशमसुल की दुकान पर शनिवार को एक मोटर साइकिल सवार पहुंचा तथा गेहूं का दाम पूछा और शमसुल से पानी पिलाने को कहा। उसके पानी लेने अंदर जाने ही मोटर साइकिल सवार ने गल्ला में रखे पंद्रह हजार रुपये निकाल लिया तथा फरार हो गया।

No comments:

Post a Comment