Araria

Monday, March 14, 2011

जोकीहाट : दूसरे दिन 60 ने किया नामांकन


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को कुल 60 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किये हैं। नामांकन करने वालों में मुखिया पद के लिए 11, सरपंच 5, पंचायत समिति सदस्य 8 तथा वार्ड सदस्य के लिए 36 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद के लिए सिमरिया से दो, चिरह तारण, डूबा, भगवानपुर, काकन, गिरदा, मटियारी, भंसिया, कुर्सेल, पछियारी, पिपरा तथा सिसौना से एक एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। सरपंच पद के लिए चिरह में दो तथा बगडहरा, चकई एवं कुर्सेल ग्राम कचहरी के लिए एक एक प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल करने वालों में भंसिया के वर्तमान सरपंच आसमां खातून, चिरह के सरपंच हुस्नआरा के अलावा सिसौना के बीबी मेहजबी खातून तथा सिमरिया के ब्यूटी पिंकी आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment