Araria

Monday, March 7, 2011

सात पकड़ाए


भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना पुलिस ने भरगामा थाना क्षेत्र के विभिन्न कांड में वांछित कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को अररिया जेल भेज दिया। थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार वांछितों में जयनगर निवासी फुलदेव सरदार, नरेश सरदार, महानन्द राम,उमानंद यादव, रामानंद यादव, दिनेश मंडल,योगेन्द्र मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment